नवादा, जून 16 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। वर्तमान समय में हिसुआ से होकर गुजरने वाली यहां की तीनों प्रमुख जीवनदायिनी नदियां तिलैया, ढाढर और धनार्जय की स्थिति बेहद खराब है। नदियों की वर्तमान दशा बद से बदतर दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां सरकार भू-जल स्तर को बनाए रखने के लिए प्रत्येक वर्ष देश की बड़ी-बड़ी नदियों की साफ-सफाई को लेकर अरबों रुपए खर्च कर रही है तो दूसरी ओर देश की छोटी नदियों की स्थिति में सुधार को लेकर अपनी आंखें बंद कर बैठी है। इन नदियों में सालों भर पानी नहीं रहने के कारण अब इसका अतिक्रमण भी जमकर जारी है। जबकि रही-सही कसर बालू माफिया पूरी कर दे रहे हैं। रोक के बावजूद अत्यधिक मात्रा में बालू का उठाव नदियों की सेहत पर भारी पड़ रही है। हाल हीं में बिहार सरकार द्वारा कराए गए एक सर्वे में सिर्फ हिसुआ की तिलैया नदी को बिलकुल सुखी नदी बताया गय...