संतकबीरनगर, अक्टूबर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कांटे क्षेत्र में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा की प्रतिमाओं का विसर्जन विजय दशमी पर्व पर बूधा में कठिनइया नदी के पुल पर किया जाता है। यहां संतकबीरनगर ही नहीं बस्ती के मुण्डेरवा नगर पंचायत व आसपास के क्षेत्र के दर्जन भर आसपास के गांवों की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। सैकड़ों प्रतिमाएं विसर्जित होती हैं। ग्रामीण क्षेत्र से यहां आने वाली प्रतिमाओं के रास्ते में समितियों को कदम-कदम पर दुश्वारियां उठानी पड़ेंगी। इस वर्ष कई स्थानों पर नवरात्रि के पहले दिन ही प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जिनका विसर्जन दशहरे के दिन होगा। कठिनइयां नदी पर विसर्जन के लिए प्रतिमाएं दर्जनों गांव से आती हैं। जिन गांवों से प्रतिमाएं विसर्जन के लिए बूधा पुल पर पहुंचती हैं उन गांवों के रास्ते ब...