संतकबीरनगर, मई 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मुंडेरवा-कांटे मार्ग पर मंगलवार को बस और ऑटो की सीधी टक्कर में बूधा खुर्द गांव के रहने वाले दंपति और पुत्र समेत पांच की मौत हो गई थी। दुर्घटना की चपेट में आए बच्चे समम गए हैं। बूधा खुर्द नहर के पास मंगलवार की देर शाम बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दिया था। हादसे में ऑटो सवार अमरजीत और उसके 03 वर्षीय बेटे अमन और गांव के भिखना देवी पत्नी रामभेज की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि मुराती पत्नी राजू की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिला अस्पताल रेफर हुई सरिता देवी पत्नी अमरजीत को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इसके अलावा हादसे में गीता पत्नी सिकंदर, 02 वर्षीय अमर पुत्र अमरजीत, इंद्रजीत पुत्र रामजतन और उनका 03 वर्षीय भ...