कुशीनगर, दिसम्बर 15 -- कुशीनगर, हिटी। पोलियो मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को रोटरी क्लब कुशीनगर ने कंपोजिट कन्या विद्यालय कसया में पोलियो बूथ स्थापित किया गया। पोलियो बूथ का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किरन राकेश जायसवाल ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिला कर किया। रोटरी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल विश्व स्तर पर पोलियो उन्मूलन अभियान की अग्रणी संस्था है। रोटरी के सतत सहयोग, जन जागरूकता और संसाधनों के कारण दुनिया पोलियो मुक्त होने की दिशा में निर्णायक रूप से आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के दुर्गेश चतुर्वेदी, दिनेश कुमार यादव, विजय कृष्ण द्विवेदी, डॉ. श्यामबिहारी जायसवाल, डॉ. सुनील सिंह, अमरेंद्र नारायण सिंह, अखिलेश शर्मा, सदरे आलम, गौरव मद्धेशिया, डॉ. जेके पटे...