किशनगंज, मई 10 -- पोठिया, निज संवादाता। पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत के मतदाताओं ने बूथ स्थानांतरित करने को लेकर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मो.आसिफ को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 54 के मतदाताओं ने मांग करते हुए बताया कि जलालपुर मुस्लिम टोले के लगभग एक हजार मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान केंद्र संख्या 12 एवं 13 मध्य विद्यालय भेलागाछी जाना पड़ता है। स्थानीय मतदाताओं ने बताया कि घर से मतदान केंद्र की दूरी अधिक रहने से लोगों को मतदान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जलालपुर गांव के मतदाता मो रफीक आलम,नजमुल हक,मो असिरुल हक,वीर सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र की दूरी लगभग 7 से 8 किलोमीटर है। इस इलाके में यातायात का साधन उपलब्ध नहीं रहने स...