हरिद्वार, जुलाई 25 -- बसपा के उत्तराखंड के प्रभारी नौशाद अली ने शुक्रवार को कहा कि बसपा 2007 की तर्ज पर पुनः बूथ स्तर, सेक्टर स्तर और विधान सभा क्षेत्र तथा जिला कमेटियों की समीक्षा कर उन्हें नए सिर से गठित करेगी तथा सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने यह बातें शिवालिक नगर प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश की नई कार्यकारिणी तथा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह में कही। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब तथा कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। उत्तराखंड प्रभारी रविन्द्र गौतम और विजय सिंह ने कहा कि बसपा की नई कार्यकारिणी से उत्तराखंड को बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि बसपा का मूल उद्देश्य बहुजन समाज के अधिकारों का संरक्षण करना है। जो केवल सत्ता की मास्टर चाबी से ही संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...