जहानाबाद, मई 24 -- अरवल निज संवाददाता। अरवल में हम पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने की। बैठक में पार्टी के मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए कमेटी एवं प्रखंड तथा पंचायत में कमेटी का शीघ्र गठन किया जाएगा। किसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बूथ स्तर पर हम लोग मजबूती से काम करें ताकि जहां से हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी। वहां से मदद मिलेगा परंतु जहां गठबंधन के लोग चुनाव लड़ेंगे। वहां भी हम लोग पूरी मजबूती के साथ एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने का काम करें। जिला स्तर से चयनित कार्यकर्ताओं को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ता का चयन कर सूची भेजने का तैयारी किया जा रहा है। बैठक में सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्य...