महाराजगंज, जनवरी 13 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर अभियान के तहत डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। मतदाता सूची में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचक नामावलियों की शुद्धता एवं गुणवत्ता में सुधार करने को लेकर हुई बैठक में डीएम ने राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए छूटे एवं नये मतदाताओं के नाम जुड़वाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुरानी एवं नई मतदाता सूचियों का आपसी मिलान कर वास्तविक मतदाताओं के नाम जोड़ने से ही एक सटीक एवं विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी। उन्होंने नामों में त्रुटियों के सुधार पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्पेलिंग तथा हिन्दी में मात्रा संबंधी अशुद्...