बोकारो, जुलाई 12 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमण्डल कार्यालय (तेनुघाट) में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 35 बेरमो सह अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुवा की अध्यक्षता में मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों सक्रिय कार्यकर्ता के साथ बैठक की गई। उन्होंने बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति से संबंधित बैठक करते हुए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसके लिए फार्म बीएलए-2 भी उपलब्ध कराया। वहीं जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव एवं जनप्रतिनिधित उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान उपस्थित राजनीतिक दलों को बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों जैसे घर-घर सर्वेक्षण, मतदान केन्द्रों का नजरी नक्श...