गाजीपुर, जुलाई 14 -- सैदपुर। क्षेत्र के रावल मोड़ स्थित स्वराज हॉस्पिटल के पास रविवार को सपा का पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में सपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सचिव खेदन यादव ने आगामी पंचायत चुनाव में पीडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का यह सम्मेलन सामाजिक एकता और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच सपा के विचारों को प्रचारित करने का निर्देश दिया। कहा संगठन की एकजुटता और पीडीए मजबूती से ही 2027 में सपा की प्रदेश में सरकार बनेगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष रामजी सोनकर, जिला सचिव कमलेश सोनकर, जीपंस कमलेश यादव, सत्येंद्र यादव उर्फ़ निर्जु,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबचन यादव,पिछड़ा प्रकोष्ठ की प्र...