मुंगेर, जून 8 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में जनता दल यूनाइटेड की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमलनयन सिंह ने की, वहीं तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि एवं विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार भारती विशिष्ट अतिथि थे। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सदस्यों ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने, अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। प्रखंड अध्यक्ष कमलनयन सिंह ने कहा कि कुछ लोग विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बदलने की अफवाहें फैला र...