कटिहार, जुलाई 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में गुरुवार को कांग्रेस की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय चुनाव समिति एवं बिहार चुनाव अभियान समिति के सदस्य सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद केंद्रीय चुनाव समिति एवं बिहार चुनाव अभियान समिति के सदस्य किशनगंज सांसद डॉ. मो. जावेद ने मौजूद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश दिया। जबकि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का भी निर्देश दिया। मौके पर किशनगंज सांसद डॉ. मो. जावेद ने बताया कि आधार कार्ड को लेकर सीमांचल में जिस तरह से भ्रम फैलाया जा रहा है यह भाजपा और आरएसएस की सोची-समझी साजिश हैं। इस...