शाहजहांपुर, मई 22 -- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय में महानगर व जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संगठन सृजन अभियान के जिला समन्वयक कौशलेंद्र यादव ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए 90 दिनों की कार्य योजना तैयार हो चुकी है, जिसकी शुरुआत 17 मई से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यालय को समय से रिपोर्ट भेजकर शाहजहांपुर को प्रथम स्थान दिलाना है। बूथ स्तर पर मजबूत संगठन के लिए वे स्वयं 20 दिन जनपद में प्रवास करेंगे और गहनता से काम करेंगे। यादव ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग का उचित प्रतिनिधित्व होना चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं ...