बलरामपुर, सितम्बर 17 -- तुलसीपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से नगर व ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसी को लेकर बुधवार को तुलसीपुर कैंप कार्यालय उदय टावर पर भाजपाइयों ने बैठक की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल रहे। उन्होंने बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को से चर्चा की। कहा कि सभी कार्यकर्ता निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए लोगों तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। इसी के साथ तुलसीपुर नगर में सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्य योजना तैयार की गयी। इस मौके पर जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, जिला मंत्री राम प्रसाद सिंह, अवधेश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष लाल नगर महंत राम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष तुलसीपुर विश्राम सिंह के साथ सम...