सोनभद्र, जुलाई 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सोमवार को चुर्क मोड़ स्थित जिला पार्टी कार्यालय में हुई। बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर रणनीति तैयार की गई। अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव व संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि पार्टी के एक-एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि जिले के हर बूथ पर जाकर पार्टी के नीतियों को बताएं और संगठन को मजबूत करने का काम करें। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हो सके। इसके साथ साथ स्नातक एमएलसी चुनाव को देखते हुए मतदाताओं का नाम बढ़ाने का काम करें। सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि भाजपा सरकार आने वाले पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है। इसलिए उसने जानबूझकर शिक्षा को महंगी क...