सोनभद्र, नवम्बर 6 -- दुद्धी,हिंदुस्तान संवाद। मतदाता सूची पुनरीक्षण एसआईआर अभियान के तहत दुद्धी के बहुउद्देशी हाल में विधान सभा स्तरीय कार्यशाला की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि रामनरेश पासवान व श्रवण सिंह गोंड़ रहे। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर बीएलओ के साथ मिलकर नाम जोड़वाने की प्रक्रिया एवं मृतक हुए व्यक्तियों सहित स्थान परिवर्तित हुए लोगों का नाम हटवाने/ विलोपन फॉर्म के तहत भरने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ...