शामली, जुलाई 14 -- कांग्रेस ने बूथ स्तर तक पार्टी को बजबूत बनाने के लिए संगठन सृजन कार्यक्रम की शूआत कर दी है। जिसके चलते नगरध्यक्ष माजिद राणा के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूवा कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम में बोलते हुए यूवा कांग्रेस जनपद संगठन सृजन प्रभारी आकिब राणा ने कहा कि यूवा संगठन की रीढ होता है। संगठन सृजन का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक करना। जनपद की तीनों विधानसभाओं में संगठन की दुरुस्ती के लिए कमेंटियों का सत्यापन किया जायेगा। यूवा प्रदेश महासचिव अश्वनी शर्मा (सींगरा) ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है। यूवा वर्ग रोजगार की तलाश में दर दर की ठोकर खा रहा है। सत्ता परिवर्तन के लिए यूवाओं को आगे आना होगा। संगठन सृजन कार्यक्रम के जरिए मेंहनती लोगों को पदाधिकारी बनाया जाएगा। जिला युवा कॉर्ड...