मेरठ, मई 28 -- जेल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में बुधवार को जिला संगठन एवं कैंट विधानसभा की समीक्षा बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि सपा प्रदेश सचिव एवं पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि रहे। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यहां संगठन एवं बूथ को मजबूत करने आए हैं। जिला समेत विभिन्न स्तरीय कमेटियों का सत्यापन भी किया जाएगा। बैठक में वह ऐलान कर गए कि पार्टी कद्दावर नेता मुखिया गुर्जर को विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ाएगी। कहां से चुनाव लड़ाएंगे, इसका फैसला पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव करेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी एवं संचालन युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र चपराना ने किया। पर्यवेक्षक प्रभारी पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने बैठक में जिला संगठन और कैंट विधानसभा की समीक्षा की। कहा कि संगठन को मजब...