मेरठ, अगस्त 12 -- राष्ट्रीय लोकदल हस्तिनापुर क्षेत्र की क्षेत्रीय कमेटी की बैठक सोमवार को एनएच-58 स्थित जिटौली कट के पास एक रिजॉर्ट में हुई। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चेयरमैन ने की। संगठन को बूथ स्तर तक सुदृढ़ बनाने, सदस्यता अभियान को तेज गति देने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रणनीति तय की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चेयरमैन ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हर बूथ पर मजबूत कमेटी का गठन कर संगठन को नई ऊर्जा दी जाए। इस मौके पर क्षेत्रीय महासचिव डॉ विक्रांत जावला, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी, क्षेत्रीय महासचिव गौरव जिटौली, संजय पनवाड़ी, रतन सिंह, बिजेंद्र भाटी, सतीश राठी, शिवेंदु कौशिक, सतीश त्यागी, जितेंद्र मलिक, संजीव भरना ,धर्मेंद्र तोमर, डॉ किरण पाल, अभिमन्यु लालसाना , र...