मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें सभी जिलों के अध्यक्षों के अलावा विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी, महानगर अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष निजी कारणों से इसमें शामिल नहीं हो सके। उनकी जगह महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार के नेतृत्व में जिले की टीम शामिल हुई। इस दौरान संजय झा ने कहा कि वैसे तो मुजफ्फरपुर में एनडीए मजबूत स्थिति में है। लेकिन, पार्टी को अपनी पकड़ और मजबूर करनी होगी। इसके लिए सभी पदाधिकारी लगातार बूथस्तर तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करें। कहा कि प्रदेश और देश दोनों का नेतृत्व मजबूत हाथों में है। आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की जरूर...