लखनऊ, मई 25 -- शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ उत्तरी के तत्वावधान में संगठन सृजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को विधायक निवास, पार्क रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी नेतृत्व द्वारा नियुक्त संयोजक अनिल यादव और कोऑर्डिनेटर एडवोकेट संजीव पांडेय उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री त्यागी ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र की कार्यकारिणी का गठन पूर्ण कर प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया गया है। अनुमोदन के उपरांत इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी का संगठन अब मंडल, वार्ड और बूथ स्तर तक सशक्त रूप से सक्रिय होगा और इसकी प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। संयोजक अनिल यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह...