हरदोई, नवम्बर 13 -- हरदोई, संवाददाता। ब्लॉक भरावन के धिकुन्नी में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चुनाव आयोग के एसआईआर की जानकारी और बूथ स्तर एजेंट बनाने के कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष मोहम्मद इरफान की अगुवाई में किया गया। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे राहुल गांधी के प्रहरी और सिपाही बनकर बूथ स्तर पर सक्रिय रहें, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो और एक भी वोट व्यर्थ न जाए। राम नरेश अर्कवंशी, मेहताब अहमद, राजेन्द्र कुमार वर्मा, मोहम्मद नसीम जिला सचिव, नवरत्न द्विवेदी, बिहारी अवस्थी एवं मोहम्मद इरफान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद नसीम वारसी, ब्लॉक अध्यक्ष संडीला ने किया।

हिंदी हिन्दुस्...