बहराइच, मई 28 -- बहराइच,संवाददाता। सपा प्रदेश पर्यवेक्षकों का दल बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचा। विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पदाधिकारियों का आवाह्न करते हुए कहा कि सभी लोग पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी से जुटे, ताकि आगामी चुनाव में सपा क्षेत्र में मजबूत रहे। पर्यवेक्षक एमपी सिंह व राजेश चंद्रा ने विधानसभा अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष व महासचिव से उनकी कमेटी व बूथ स्तरीय कमेटी के जमीनी स्थिति पर चर्चा की। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तभी प्रभावी ढंग से लड़ा जाएगा, जब विधानसभा स्तर की सभी बूथ कमेटियां मजबूत होंगी। उन्होंने आगे कहा पार्टी संगठन के लिए उसके बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही उसकी असली नीव है। बूथ जितना मजबूत होगा संगठन और हमारे नेता भी उतने मजबूत होंगे। जिसस...