हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- हमीरपुर। भाजपा कार्यालय में अटल जन्म शताब्दी समारोह कार्यशाला हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने इस मौके पर एसआईआर पर विशेष चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि कोई ऐसा व्यक्ति ना छूट जाए जो पात्रता रखता हो और कोई ऐसा गलत व्यक्ति ना जुड़ जाए जो गलत हो। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 25 दिसंबर को बूथ स्तर से जनपद स्तर तक अटल स्मृति वर्ष का आयोजन उत्साह के साथ किया जाएगा। कार्यशाला में जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश है कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के सभी बूथ अध्यक्षों के क्षेत्र में अपनी निधि से कम से कम 10 प्रतिशत धनराशि खर्च करके कार्य कराएं ताकि बूथ मजबूत होने पर ही हम आगे के चुनाव मजबूती से...