आरा, जून 24 -- आरा, निज प्रतिनिधि। भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में बूथ सशक्तीकरण एवं सांगठनिक कार्यक्रमों को लेकर बैठक की गई। संचालन जिला महामंत्री नरेन्द्र तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन ममता ने किया। बैठक में बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा के एक एक बूथ का महत्व है और हम सभी कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ जीतना है। 2025 विधानसभा चुनाव में भोजपुर जिले की सभी सात सीटों पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को विस्तार से बताया और सभी कार्यकताओं और पदाधिकारियों को बूथ पर डट कर काम करने को कहा। बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा आज कार्यकताओं के बल पर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। हम निश्चित रूप से शाहाबाद के सभी सीटों पर जीत हासिल ...