बांका, जुलाई 5 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि भाजपा उत्तरी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक जोकि गांव स्थित सत्संग भवन में अध्यक्ष संजीत कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा की गई । इसमें सभी कार्यकर्ताओं से बूथ सशक्तिकरण कर जल्द से जल्द सत्यापित करते हुए जिला भेजे जाने की बात कही गई। ताकि जिला से प्रदेश भेजा जा सके। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला मंत्री गणेश गुंजन, शिव शंकर दास के अलावा पूर्व मंडल अध्यक्ष धनंजय राय, उपाध्यक्ष चतुर्भुज साह, महामंत्री अमर सिंह राठौड़, मिथिलेश भारती, श्रवण साह, विद्यासागर, ऋषि कुमार, कपिल देव साह, हिमांशु शेखर, उपेंद्र दास आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...