जमुई, जुलाई 8 -- झाझा । निज प्रतिनिधि झाझा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में नगर कार्यसमिति एवं बूथ सशक्तिकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नगर अध्यक्ष सुषमा देवी की अध्यक्षता में हुआ, जबकि मंच संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। इस बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला मंत्री सह झाझा विधानसभा प्रभारी शंभु केशरी एवं झाझा विधानसभा बुथ सशक्तिकरण संयोजक विन्देश्वरी साह मुख्य रूप से शामिल हुए। सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अपित कर की गयी। बैठक का संबोधित करते हुए सभी,ने कार्यकर्ता से कहा कि तीन-चार माह के अंदर बिहार विधानसभा का चुनाव होना है।अभी से ही तैयारी लगने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कल्याणकारी योजना के बारे में ल...