जहानाबाद, जुलाई 22 -- अरवल, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के अरवल विधानसभा के बूथ सशक्तीकरण एवं मतदाता पुनरीक्षण को लेकर 23 जुलाई को बैदराबाद में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में बैठक की गयी। इसमें जिला के अलावा मण्डल के भी कई पदाधिकारी भाग लेंगे। इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्यशाला में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे। वहीं अरवल विधानसभा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। जिला मंत्री सह अरवल विधानसभा प्रभारी राहुल वत्स ने बैठक को लेकर विस्तृत जानकारी दी । बैठक की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एनडीए के शासनकाल में जनहित में किए गए कार...