बेगुसराय, मई 26 -- वीरपुर, निज संवाददाता। भाजपा वीरपुर मंडल कार्य समिति की बैठक सोमवार को पर्रा में हुई। इसकी अध्यक्षता पार्टी के मंडल अध्यक्ष वीरसेन बिक्रम ने की। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता,श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। विधायक कुंदन कुमार ने बूथ सशक्तीकरण अभियान में तेजी लाने के लिए कार्यकर्ताओ को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी बूथों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जिन परिवारों को योजनाओं का लाभ अबतक नहीं मिला,उन्हें लाभांवित किया जाए। जिला महामंत्री कुंदन भारती ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव-गांव व टोले-टोले से युवकों को सक्रिय होने की अपील की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष...