जहानाबाद, जुलाई 13 -- मजबूत संगठन ही मजबूत सरकार की नींव है मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा तभी सार्थक होगा, जब हर बूथ पर भाजपा की जीत सुनिश्चित हो अरवल, निज संवाददाता। बैदराबाद स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी एवं संचालन जिला महामंत्री संजीव कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित अरवल विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्ष के साथ कार्यों की समीक्षा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण ही आगामी चुनावों में भाजपा की जीत का मजबूत आधार बनेगा। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं। सभी मण्डल अध्यक्षों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ कार्य करें तो कोई भी...