औरंगाबाद, जुलाई 2 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के बरियांवा पंचायत के बरियांवा में मंगलवार को भाजपा माली मण्डल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजनारायण चंद्रवंशी ने की तथा संचालन शुभम सिंह ने किया। जिला उपाध्यक्ष सह बूथ सशक्तिकरण जिला प्रभारी रेखा पासवान, विधानसभा प्रभारी विजय प्रसाद, जिला मंत्री महिला मंत्री सुमन अग्रवाल, जिला मंत्री अशोक पांडेय मुख्य रूप से मौजूद रहे। उपाध्यक्ष रेखा पासवान ने कहा कि नवीनगर एवं कुटुंबा विधानसभा के एक एक बूथ का महत्व है और हम सभी कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ जीतना है। 2025 विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले की सभी छह सीटों पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को विस्तार से बताया और सभी कार्यकताओं और पदाधिकारियों को बूथ पर डट कर काम करने को कहा। विधानसभा प्रभारी विजय प्रसाद ने कहा...