भागलपुर, जुलाई 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को नगर के पुरानी चौक स्थित केशवानी ठाकुरबाड़ी में बूथ सशक्तिकरण अभियान की सफलता को लेकर भाजपा नगर मंडल और दक्षिणी मंडल की संयुक्त बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश परिषद सदस्य सह हवेली खड़गपुर नगर मंडल प्रभारी शंभू केशरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मंत्री सह हवेली खड़गपुर दक्षिणी मंडल के प्रभारी रजनीश झा विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में हमारा बूथ सबसे मजबूत को गति देने पर विशेष जोर दिया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश परिषद सदस्य शंभू केशरी ने कहा कि 06 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर बैठक आयोजित की जाएगी। जिससे बूथ स्तर पर संगठन को धारदार बनाने के साथ इसे मजबूत किया जा सके। जिला मंत्री रजनीश झा ने कहा कि बूथ के...