जहानाबाद, जुलाई 4 -- किंजर, एक संवाददाता। भाजपा करपी उतरी मण्डल अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में बूथ सशक्तीकरण एवं सांगठनिक कार्यक्रमों को लेकर किंजर सूर्य मंदिर परिसर की प्रांगण में बैठक की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रामाशीष दास, जिला महामंत्री संगीता कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि एक एक बूथ का महत्व है और हम सभी कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ जीतना है। 2025 विधानसभा चुनाव में कुर्था विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत सभी कार्यकर्ताओं के कन्धे पर है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को विस्तार से बताया और सभी कार्यकताओं और पदाधिकारियों को बूथ पर डट कर काम करने को कहा कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ की जिम्मेदारी लेकर उस बूथ को सशक्त बनाने को लेकर पुरजोर तरीका से का...