औरंगाबाद, जून 29 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के तेलहारा पंचायत के निरंजनपुर गांव में रविवार को कुटुंबा मंडल पूर्वी की बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ सशक्तिकरण को गति देना और संगठन को मजबूत करना था। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सह 20-सूत्री अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की, जिन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया। बैठक में जिला बूथ सशक्तिकरण प्रभारी व जिला प्रवक्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी अशोक पांडेय, विधानसभा प्रभारी परमेश्वर बैठा और जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए। उज्ज्वल ने कहा कि हाल ही में गठित बूथ कमेटियों का सत्यापन कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बूथ कमेटी के सभी सदस्यों के नाम और संपर्क नंबरों की जांच कर सत्यापन प्रक्रिया को पारदर्...