छपरा, अगस्त 13 -- जनसुराज की बैठक में 333 बूथों के 700 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय बहुआरापट्टी में जनसुराज की नेत्री डॉ नूतन कुमारी की अगुवाई में मढ़ौरा विधानसभा के सभी 32 पंचायतों की बूथ समितियों की ऐतिहासिक बैठक आयोजित हुई। जिले में पहली बार हुई इस स्तर की बैठक में 333 बूथों के करीब 700 से अधिक सक्रिय पदाधिकारी, प्रमुख कार्यकर्ता और सैकड़ों प्रबुद्धजन शामिल हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर खुली चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ नूतन कुमारी ने जनसुराज और प्रशांत किशोर के विजन को विस्तार से रखा और कहा कि बिहार में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है, मढ़ौरा में भी यह बदलाव निश्चित है। यह लड़ाई बच्चों के भविष्य और बेहतर बिहार के लिए है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसुराज के महासचिव सुभाष...