पीलीभीत, जून 28 -- पूरनपुर विधानसभा में बसपा की सेक्टर कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई,जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि बरेली मंडल के प्रभारी राम सनेही गौतम ने समीक्षा की। उन्होंने बसपा के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्योँ को बताया। उन्होंने कहा कि अगर मायावती जी को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो हम सभी को ईमानदारी से बूथ व सेक्टर कमेटियों को समय से बनाना होगा। बसपा जिलाध्यक्ष देव स्वरूप आर्य ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को बसपा के कार्यकाल के बारे में चर्चा करनी चाहिए। निश्चित रूप से जनता अबकी बार 2027 के चुनाव में यूपी में कानून का राज स्थापित करने के लिए बसपा को मजबूत करना होगा। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी गणेश गौतम, महेश सागर, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र पाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप सागर, गोपाल जी...