लखीसराय, मई 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के गढ़ीबिशनपुर गांव स्थित निजी होटल के सभागार में गुरुवार को इंडिया गठबंधन की बैठक राजद उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी के अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अंचल, पंचायत स्तर पर इंडिया गठबंधन की बूथ लेवल तक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा माले एवं वीआईपी पार्टी के जिला स्तरीय नेता अंचल में बैठक आयोजित करेंगे। बैठक की जानकारी देते हुए भाकपा के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीश कुमार ने बताया कि गठबंधन ने जिला में भ्रष्टाचार पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली व आवास पंचायत राज की योजना मे लूट मची है। जिला प्रशासन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर माफिया को बचाने का काम कर रही है। डबल इंजन बा...