एटा, दिसम्बर 9 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्षेत्र में मतदाता सूची सत्यापन एवं मैपिंग का कार्य तेज़ गति से चल रहा है। प्रशासनिक निर्देशों के साथ-साथ शासन स्तर से नामित किए गए बूथ लेवल एजेंट बीएलए भी अपनी भूमिका सक्रियता से निभा रहे हैं। बीएलए बूथों पर जाकर न केवल मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं, बल्कि बीएलओ को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने में भी सहयोग दे रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा जिला महामंत्री एवं बीएलए-प्रथम आशीष राजपूत ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने फर्दपुरा, हरसिंहपुर, जुनैदपुर सहित कई मतदान क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाताओं से संपर्क साधा। इस दौरान उन्होने यह सुनिश्चित किया कि बीएलओ द्वारा मांगी गई जानकारी सटीक रूप से उपलब्ध कराई जाए, ताकि मतदाता सूची में संशोधन, विलोपन तथा नए नाम जोड़ने की प...