हाजीपुर, अगस्त 7 -- महुआ, एक संवाददाता। बूथ लेवल एजेंट गठन कर उसे सक्रिय करने को लेकर लोजपा रा के पंचायत अध्यक्षों की बैठक यहां तरौरा में हुई। इस बैठक में बूथ लेवल एजेंट बनाने और उन्हें जिम्मेवारी सौंपने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। बुधवार को बताया गया की बूथ लेवल एजेंट की सक्रियता से ही पार्टी अपनी मुकाम हासिल करेगी। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह उपस्थित होकर पंचायत अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने पंचायत अध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उनसे पार्टी के क्रियाकलापों कि लोगों के बीच में होने वाली चर्चा का भी फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ कार्यकर्ता होते हैं। कार्यकर्त...