बोकारो, जुलाई 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास अनुमंडल कार्यालय कक्ष में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बोकारो विधानसभा सह चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा की अध्यक्षता में मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने तथा इसकी विश्वसनीयता में सुधार लाने के निमित्त बूथ लेबर एजेंट की नियुक्ति से संबंधी बैठक की गई। इस मौके पर राजनीतिक दलों को बीएलओ बनाने के लिए फॉर्म बीएलए-2 उपलब्ध कराया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों, घर-घर सर्वेक्षण, मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा तैयार करना, मतदाताओं को केंद्रवार टैग करना की जानकारी दी गई। एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय, जिम्मेदार एवं प्रशिक्षित एजेंटों की नियुक्ति सुनिश्चित करें ताकि मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित ...