कन्नौज, दिसम्बर 15 -- कन्नौज। जिले में चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के तहत सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सरायमीरा में बीएलओ एवं बीएलए की बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान संबंधित बूथों की एएसडी सूची बूथ लेवल एजेंटों को उपलब्ध कराई गई। अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर वैशाली ने सूची में दर्ज मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने तथा गणना प्रपत्रों के सत्यापन कार्य में सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया। बैठक में भाग संख्या 241, 242, 243, 249 एवं 250 से संबंधित बीएलओ और बीएलए उपस्थित रहे। इस दौरान मतदाताओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान किया गया और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि मतदाता सूची को त्रुटि...