रामपुर, मार्च 11 -- तहसील क्षेत्र में राजनैतिक दलों के बूथ एजेंटो, निर्वाचन संबंधी अभिलेखों, वोट बनवाने और संशोधन करवाने सहित आदि को लेकर तहसीलदार द्वारा बैठक आयोजित की गई। रविवार की अपराह्न तीन बजे आयोजित इस बैठक के दौरान तहसीलदार निश्चय कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद कोई भी नाम विलोपित नहीं किया जा सकेगा। बैठक में सभी दलों के पदाधिकारियों को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रशासन एवं अंतिम प्रकाशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बूथ लेवल एजेंटो की सूची उपलब्ध करवाने हेतु आदि को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देश की भी जानकारी देकर पालन करने की भी अपील की गई। कहा कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं...