औरैया, अक्टूबर 28 -- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इस संबंध में सभी निर्वाचन अधिकारियों और राजनीतिक दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनी पार्टी स्तर पर बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति कर उनकी सूची शीघ्र ही जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा ईयूरेशन फॉर्म वितरित किए जाएंगे। उन्होंने निर्दे...