कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत् शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए जाने पर डीएम ने दो बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित पाल ने एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम अंतर्गत बूथ लेबिल अधिकारी के रूप में दिलीप कुमार व अरुण कुमार (सहायक अध्यापक) द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र चायल में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए जाने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को इसी तरह सम्मानित किया जाता रहेगा। शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की अनदेखी अथवा लापरवाही बरतने पर नियामानुसार कार्रवाई भी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...