कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत् शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए जाने पर बूथ लेबल अधिकारी पितई लाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी प्रभाकर ने अर्हता एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम अंतर्गत बूथ लेबिल अधिकारियों को कार्य पूरा करने का निर्देश दे रखा है। निर्देशों के अनुपालन में बूथ लेबल अधिकारी पितई लाल (सहायक अध्यापक) द्वारा विधानसभा मंझनपुर के टिकरी मुजफ्फरपुर में समय से पूर्व शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया। इस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...