बक्सर, जुलाई 3 -- नावानगर। भाजपा नावानगर मण्डल की बैठक गुरुवार को सिकरौल स्थित भावनाथ मंदिर प्रांगण में हुई। अध्यक्षता नावानगर मण्डल अध्यक्ष हरेराम गुप्ता ने की। बैठक में बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी बूथ अध्यक्ष को अपने अपने बूथों को मजबूती प्रदान करने की बात कही गई। भाजपा नेता राजू सिंह ने बताया कि पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओ को मजबूत करने को लेकर बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि जब तक बूथ मजबूत नहीं होगा, तब तक चुनाव जीतना मुश्किल होगा। बैठक में डुमरांव विधानसभा प्रभारी मुन्ना यादव, राजू सिंह, रेखा देवी, सोनवर्षा मण्डल अध्यक्ष पिंकू चौबे, बृज बिहारी तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...