हापुड़, सितम्बर 8 -- सपा जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर की अध्यक्षता में रविवार को जिला कार्यालय पर मासिक सभा का आयोजन किया गया।जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर में बाढ़ पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता का सभी ने सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। आनंद गुर्जर ने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की वोट चोरी को रोकने के लिए बूथ लेबल एजेंट की फोटो युक्त सूची तैयार कराकर चुनाव आयोग एवं पार्टी कार्यालय को भेजी जाए, ताकि भाजपा की वोट चोरी रोकी जा सकें। जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी का विस्तार करते हुए रेशमा अंसारी, लवी तोमर, महेंद्र सिंह तोमर को जिला सचिव बनाया तथा अधिवक्ता सभा में शाकिर त्यागी जिला सचिव एवं तनवीर अहमद एडवोकेट को विधान सभा अध्यक्ष धौलाना का मनोनयन पत्र सौंपा। इस अवसर पर याशी यादव, सीमा तनेजा, अफसाना, रेशमा अंसारी, स...