हाजीपुर, सितम्बर 8 -- जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा स्थित राम अवतार सहाय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को महनार विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उमड़ी भीड़ देख एनडीए के नेता गदगद नजर आए। जनसैलाब को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने देश एवं राज्य में एनडीए सरकार के कार्यकाल में विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। सम्मेलन के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री वीजेंद्र यादव ने जहां नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं विपक्ष के आरोपों का भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आज भी लालू राबड़ी शासन काल की याद लोगों को भयभीत करती है। सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के अलावा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री जनक राम, जद...