गोपालगंज, जून 26 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गोपालगंज विस क्षेत्र में बूथ रेशनलाइजेशन को लेकर सदर एसडीएम सह ईआरओ अनिल कुमार और एसईओ सुशांत कुमार ने गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें माणिकपुर, हरखुआ और केंद्रीय पुस्तकालय स्थित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाताओं की सुविधा, भवन की स्थिति, पहुंच की सुविधा व न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। इस दौरान सदर बीडीओ को निर्देश दिया गया कि जिन मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां यथाशीघ्र सुधार कार्य पूरे कराए जाएं। सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, रैम्प, पेयजल, बिजली एवं छाया जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इसके अलावा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अं...