लखीसराय, जुलाई 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदान केंद्र युक्तिकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 1200 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। इसके तहत नए मतदान केंद्रों का निर्माण किया गया है ताकि मतदाताओं को मतदान में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने दावा/आपत्ति की अवधि (30 जून से 6 जुलाई 2025) के दौरान प्राप्त आवेदनों एवं जांचोपरांत की गई कार्रवाई की भी जानकारी दी...